पटना में चल रही थी मिनी गन फैक्ट्री, पुलिस ने छापा मारा तो छह कट्टा के साथ डीबीएल गन भी मिला

PATNA : राजधानी पटना से सटे बख्तियारपुर इलाके में मिनी गन फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था। पुलिस ने जब सरैया गांव में छापेमारी की तो उसके होश उड़ गए। गांव में विनोद पासवान के घर में गन फैक्ट्री चल रही थी और बंदूक-पिस्टल बनाकर अपराधियों को सप्लाई की जा रही थी। पुलिस सूत्रों का कहना है कि नक्सलियों को भी यहां से हथियार बेचे जाते थे। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि हथियार के सौदागरों से कौन-कौन लोग शस्त्र खरीदते थे। 

छापेमारी में पुलिस को छह कट्टा, डीबीएल गन के अलावा हथियार बनाने के उपकरण और भारी मात्रा में गोलियां मिली है। ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सरैया गांव में मिनी गन फैक्ट्री का संचालन हो रहा है। इसके बाद बख्तियारपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में छापेमारी की गई और गन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया। हालांकि पुलिस को देखते हुए हथियार बनान वाले फरार हो गए, लेकिन पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। पुलिस अब पूरा नेटवर्क ध्वस्त करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि यहां से कई सफेदपोश भी हथियार खरीदते थे। इस मामले में चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST