राजद विधायक का दावा; पार्टी में आना चहते हैं जदयू के 30-35 विधायक, लालू से हो चुकी है बात

पटना. राजद विधायक दल की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए विधायक शिवचंद्र राम ने दावा किया कि जदयू के 30-35 विधायक राजद में आना चाहते हैं। जदयू के बहुत से एमएलए और एमएलसी लालू यादव और तेजस्वी यादव की संपर्क में हैं। बहुत से लोग लालू यादव से मिल चुके हैं तो बहुत से मिलने जाने वाले हैं। कई ने फोन पर भी लालू से बात की है। जदयू के विधायक एनआरसी को लेकर नीतीश कुमार के स्टैंड से नाराज हैं। 
बैठक में बनी चुनाव की रणनीति
शनिवार को 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास में हुई बैठक में तेजस्वी यादव के साथ पार्टी के सभी बड़े नेता, सांसद और विधायक शामिल हुए। बैठक में साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव और 25 फरवरी से शुरू होने जा रहे बजट सत्र को लेकर चर्चा हुई। बैठक में विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की रणनीति बनी।
बता दें कि पिछले दिनों राबड़ी देवी, रघुवंश प्रसाद सिंह, तेज प्रताप यादव समेत राजद के कई नेताओं ने रिम्स में भर्ती लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की थी। सूत्रों के मुताबिक लालू ने मुलाकात के दौरान नेताओं से जो बातें कही है उसको लेकर बैठक में चर्चा हुई।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST