बरुराज विधायक ने किया आठ सड़कों का शिलान्यास

मुज़फ़्फ़रपुर: (मो साकिब) मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत प्रखंड में करोड़ों की लागत से बनने वाली आठ सड़कों का शिलान्यास मंगलवार को बरुराज विधायक नंदकुमार राय ने किया। इसमें ठीकहां गांव में एसएच 86 स्थित आरा मशीन से लेकर प्रभु श्रीवास्तव के घर तक। इसकी लागत मूल्य 2 करोड़ 22 लाख व लंबाई 3.39 किलोमीटर है। गगन चौक से दरबी राम के घर तक। इसकी लागत मूल्य 90 लाख व लंबाई 0.95 किलोमीटर है। दुर्गा स्थान से सुधीर सिंह के चिमनी तक। इसकी लागत मूल्य 165 लाख व लंबाई 2.49 किलोमीटर है। 
मेनरोड बरदही नदी से बंजरिया बाजार तक। इसकी लागत मूल्य 170 लाख व लंबाई 2.63 किलोमीटर है। अकौलिया सूबेदार पांडेय के घर से पीडब्लूडी रोड तक। इसकी लागत मूल्य 154 लाख व लंबाई 2.18 किलोमीटर है। शिवशक्ति वार सेंट्रल चौक से डोरा छपरा सीवान तक। इसकी लागत मूल्य 129 लाख व लंबाई 1.79 किलोमीटर है। शकलदेव महतो के घर से इमलिया टोला से रामश्रेय राम के घर तक। इसकी लागत मूल्य 101 लाख व लंबाई 1.34 किलोमीटर है। सुदर्शन राय के बथान से प्राथमिक विद्यालय लोही नवलपुर तक। इसकी लागत मूल्य 125 लाख व लंबाई 1.37 किलोमीटर है। मौके पर उपप्रमुख माशूम गौहर, बच्चेलाल पासवान, मो.नेयाज,राकेशचंद्र यादव, मनोज पंडित, छोटू सिंह, अजय राय, बबलू पासवान, जेई दीपानंदन देवेश, आमिल कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST