एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने में सभी का सहयोग आवश्यक : डॉ अनिल

विश्व एड्स जागरूकता सप्ताह के उपलक्ष्य में संगोष्ठी का हुआ आयोजन

 छपरा: (पन्ना लाल कुमार )  एड्स के प्रति आम जनों को जागरूक करने में समाज के सभी वर्गों का सहयोग आवश्यक है। उक्त बातें डॉ अनिल कुमार ने विश्व एड्स जागरूकता सप्ताह के उपलक्ष्य में संजीवनी नर्सिंग होम एवं मेटरनिटी सेंटर में आयोजित संगोष्ठी में सोमवार को कही । उन्होंने कहा कि एड्स लाइलाज बीमारी है और इससे बचाव का बेहतर तरीका सुरक्षा है।
आम जनों को इस बीमारी की भयावहता, इससे बचाव के सुरक्षा उपाय और जांच तथा इलाज के प्रति जागरूक करने के लिए सभी लोगों को आगे आने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी बीमारी के होने पर इलाज तो, कराया जा सकता है, लेकिन आज आवश्यकता है बीमारी को होने से रोकना और यह तभी संभव है, जब लोगों में जागरुकता आयेगी। इस मौके पर डॉ संजू प्रसाद ने एड्स के कारण, लक्षण तथा बचाव के उपाय के बारे में विस्तार से जानकारी दी। चार्टर्ड अकाउंटेंट तरुण कुमार ने कहा कि एड्स के प्रति जागरूक करने के लिए यह अभियान काफी सराहनीय है। इस मौके पर जूही कुमारी, श्वेता सिंह, रीता देवी, मुन्नी देवी, रेहाना खातून, अजीत कुमार, चिंटू कुमार, लक्ष्मण कुमार, उमेश राय, शैलेश कुमार, संजीत कुमार, संजय कुमार समेत अन्य चिकित्सा कर्मियों ने भाग लिया।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST