CTET परीक्षा में ए एन टीचिंग सेंटर के छात्रों का जलवा , उतीर्ण छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

मोतिहारी। शहर के ए एन टीचिंग सेंटर में दिसंबर 2019 के CTET की परीक्षा में कोचिंग के छात्रों का जलवा रहा , उतीर्ण छात्रों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि डॉक्टर रजनीश  कुमार शर्मा , राजीव कुमार सिंह, रामबाबू सिंह , अभिषेक रंजन, प्रभात पराशर आदि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुभारंभ किया ।
कोचिंग के निदेशक कुमार निखिल विवेक तथा आदित्य कुमार ने बताया कि  CTET दिसंबर 2019 में कोचिंग के अनिल कुमार, सोनू कुमार, सोहराब आलम, सुभद्रा कुमारी, पूजा कुमारी सहित 50 से भी अधिक छात्रों ने उतीर्ण कर कोचिंग का नाम रौशन किया है । मोतिहारी में सर्वाधिक रिजल्ट के साथ ए एन टीचिंग इस बार भी अव्वल स्थान पर है। ज्ञात हो कि  BTET 2017 में 23  तथा CTET जुलाई 2019 में भी संस्थान से 35  में से 25 छात्र उतीर्ण हुए थे। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को सम्मानित करते हुए मेंडल प्रदान किया गया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई ।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST