जिलाधिकारी ने अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस रॉयल वाल्मीकि रिसॉर्ट का किया उद्घाटन



  • रिसॉर्ट के शुरू होने से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

पश्चमी चंपारण । इंडो-नेपाल सीमा अवस्थित वाल्मीकिनगर के VTR में आने वाले सैलानियों के लिए पहला थ्री स्टार रिसॉर्ट का उद्घाटन जिलाधिकारी, डॉ0 निलेश रामचंद्र देवरे द्वारा आज देर संध्या किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी, डॉ0 देवरे ने कहा कि इस रिसॉर्ट के प्रारंभ होने से वाल्मीकिनगर के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस रॉयल वाल्मीकि रिसॉर्ट के 8 कमरे सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे।
उन्होंने कहा कि इस रिसॉर्ट से पर्यटकों को काफी सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही पर्यटकों के लिए यहाँ जंगल सफारी की भी व्यवस्था की गई है। यहाँ आने वाले सैलानियों को यह रिसॉर्ट काफी आकर्षित करेगा। जिलाधिकारी ने रिसॉर्ट के प्रबंधक, श्री  बुटलु सिंह के कार्यों की सराहना की तथा उन्हें प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि VTR में राज्य, देश और विदेशों से सैलानियों का आगमन  निरंतर हो रहा है। सैलानियों को इस रिसॉर्ट के प्रारंभ होने से काफी सुविधाएं मिलेंगी । रिसॉर्ट के प्रबंधक, श्री बुटलु सिंह ने बताया कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा बम्बू हट, सुईट सहित वाल्मीकिनगर गेस्ट हाउस की व्यवस्था की गई है। कई बार पर्यटकों की संख्या ज्यादा होने से स्थानीय होटलों में कमरा खाली नहीं रहता है। जिस वजह से पर्यटकों को नेपाल की तरफ ठहरने के लिए जाना पड़ता था।  इसी के मद्देनजर इस अत्याधुनिक रिसॉर्ट का बनवाया गया है। इसके प्रारम्भ होने से पर्यटकों को कहीं बाहर नहीं जाना पड़ेगा, उन्हें सारी सुविधाओं से लैस रिसॉर्ट स्थानीय स्तर पर उपलब्ध है।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST