सारण में रेलवे टिकट का अवैध कारोबार कर रहा युवक गिरफ्तार

सारण : (पन्नालाल कुमार ) छपरा प्रमुसुआ, रेसुब, गोरखपुर अतुल कुमार श्रीवास्तव,  मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल वाराणसी ऋषि पांडे महोदय तथा सहायक सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल छपरा एसपी. मिश्र महोदय के निर्देशन में आज शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक अनिरुद्ध राय, उप निरीक्षक कमलेश सिंह, हेका मरजाद सिंह हेका कुमार प्रियरंजन, रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, छपरा जंक्शन व उपनिरीक्षक सीआईबी छपरा जयसिंह व हेका सुधीर राय के साथ रेलवे टिकट के अवैध कारोबार के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत ब्लॉक रोड एकमा स्थित किशु फोटो स्टेट एंड डिजिटल स्टूडियो, रेलवे आरक्षण, इंटरनेट सेवा नामक दुकान के संचालक शशि भूषण पांडे का पुत्र चंदन कुमार पांडे (32 वर्ष)  बरेजा निवासी को आरक्षित 03 अदद तत्काल ई-टिकट लाइव रुपया-7834, एडवांस आरक्षित ई टिकट 02 अदद रुपया-3498 अर्थात लाइव ई-टिकट किमती रुपया-11332, उपयोग किया हुआ 24अदद तत्काल-जनरल आरक्षित ई-टिकट रुपया-68273  के साथ रेलवे टिकट के अवैध कारोबार के जुर्म में गिरफ्तार किया गया। 
मौके से अभियुक्त का भाई अमर कुमार पांडे पता उपरोक्त जिस की संलिप्तता भी सामने आई है मौके पर नहीं मिला। फरार घोषित किया गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि प्रत्येक टिकट 200 से 300 रुपए अधिक लेकर टिकट बनाता है। दुकान से एक अदद लैपटॉप, एक अदद डेक्सटॉप,  दो अदद प्रिंटर, एक मोबाइल तथा  नगद रुपया- 8900/ भी जप्त किया गया है। उपरोक्त अभियुक्तो द्वारा वर्ष/2017 से लाखों रुपए का ई टिकट अवैध रूप से बनाया गया है। उक्त के संबंध में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट छपरा जंक्शन पर मुकदमा अपराध संख्या-1585/19 अंतर्गत धारा 143 रेल अधिनियम सरकार बनाम  चंदन कुमार पांडे आदि दिनांक 28.11.19 पंजीकृत किया गया है। मामले की जांच उप निरीक्षक कमलेश सिंह, रेलवे सुरक्षा बल छपरा जंक्शन द्वारा की जा रही है।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST