भागलपुर में वर्चस्व को लेकर दो गुटों के बीच विवाद, दोनों तरफ से 11 राउंड फायरिंग, कैम्प कर रही पुलिस

भागलपुर. इस वक्त की भागलपुर से बड़ी खबर आ रहुई जहां शुक्रवार की सुबह वर्चस्व को लेकर दो गुटों के बीच जमकर विवाद हुआ। दोनों तरफ से करीब 11 राउंड फायरिंग हुई। हालंकि, गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सूचना मिलते ही मोजाहिदपुर थानेदार प्रमोद साह, बबरगंज थानेदार पवन कुमार सिंह समेत तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तुरंत स्थिति को संभाला और लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। मामला मिरजानहाट थाना क्षेत्र के वारसलीगंज मोहल्ले की है।
पुलिस ने बताया कि कि वारसलीगंज मोहल्ले में वर्चस्व को लेकर कुल्लो यादव और निर्भय साह के परिवार के बीच पिछले 20 सालों से गैंगवार चल रहा है। 2009 में गैंगवार के दौरान कुल्लो यादव की हत्या कर दी गई थी। अक्सर दोनों परिवारों के बीच विवाद होता रहता है। बताया जा रहा है कि गुरुवार देर रात गणेश मंदिर के पास निर्भय साह के परिवार के कुछ लोग बैठे थे। इस दौरान सुबोध यादव वहां से गुजर रहा था। निर्भय साह के परिवार वालों ने उसे गाली दे दी और इसी से विवाद शुरू हुआ। विवाद देखते-देखते गैंगवार में बदल गया। मारपीट में सुबोध यादव और उसका भाई राजेश यादव गंभीर रूप से घायल हुआ है। पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखा बरामद किया है। इलाके में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस कैंप कर रही है।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST