कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन का बयान - नीतीश का एजेंडा नहीं है अस्पष्ट

रंजन कुमार
सासाराम। कांग्रेस के सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता रंजीत रंजन ने नीतीश कुमार पर करारा हमला किया है। उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार का एजेंडा अभी साफ नहीं रहा है। धारा 370 को लेकर नीतीश कुमार का भाजपा से अलग राग अलापने पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अपने एजेंडा को कभी क्लियर नहीं कर पाते हैं। उनको भय बना रहता है कि किसी खास समुदाय का उन्हें वोट नहीं मिलेगा। जबकि अगर नियत साफ रहे, तो हर कम्युनिटी तथा समाज किसी भी पार्टी को वोट करती हैं। उन्होंने सासाराम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि नीतीश जी कभी नोटबंदी पर, तो कभी जीएसटी पर सरकार के साथ खड़े होते हैं। तो कभी विरोध में बातें करने लगते हैं। जो कहीं ना कहीं नीतीश कुमार के अस्पष्ट एजेंडा को दर्शाती है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर धारा-370 जिसके मेनिफेस्टो में है, उस भाजपा के साथ आखिर नीतीश कुमार सिर्फ सत्ता के लिए गलबहिया क्यो कर रहे हैं। उन्होंने अंदेशा जताया कि कहीं ना कहीं नीतीश कुमार सृजन घोटाला या फिर मॉरीशस से मनी-ट्रांसफर के किसी मामले में केंद्र सरकार के दबाव में हैं।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST