24 घंटे से हड़ताल पर गए चिकित्सक,नर्सिंग होम सहित निजी क्लीनिकों पर ताले लटके,मरीज हलकान

 

रिपोर्ट तारकेश्वर प्रसाद

भोजपुर- : आरा में हुए चिकित्सकों के पिटाई का मामला अब तूल पकड़ता हुआ नजर आ रहा है पिछले 24 घंटे से हड़ताल पर गए चिकित्सक अब अपनी मांगों को लेकर भोजपुर जिले में निजी क्लीनिक को को भी बंद कर दिया है और वृहद रूप से स्वास्थ्य सेवा को ठप कर दिया है भोजपुर जिले के कई निजी किलनिक पर पहुंचे मरीजों को लौटाया गया और उनका इलाज नही किया गया। जिलाधिकारी भोजपुर संजीव कुमार के गार्डों के द्वारा दो दिन पूर्व उनके आवास पर तीन चिकित्सकों की हुई पिटाई के बाद अब बिहार भर के चिकित्सक जिलाधिकारी भोजपुर के तबादले की मांग पर अड़ गए हैं और उनके तबादले की मांग सरकार से कर रहे हैं, इसी कड़ी में आज भोजपुर जिले के तमाम निजी क्लीनिकों को भी आई एम ए के आह्वान पर पूरी तरह से ठप्प कर दिया गया है और मरीजों का इलाज नही किया जा रहा है वैसे में भोजपुर जिले में मरीजों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है। जबकि जिला प्रशासन से आरा सदर अस्पताल में वैकल्पिक वैवस्था के लिए एक नियंत्रण कच्छ की स्थापना कर कई वरीय पदाधिकारियों की तैनाती कर दी है। मगर चिकित्सकों के अड़ियल रवैये से जिले की स्वास्थ्य वैवस्था चरमरा सी गई है और मरीजों में हाहाकार मचा हुआ है।वही भाषा ने कल ही एलान कर दिया है कि 24 घंटे में जिलाधिकारी भोजपुर का तबादला नही किया गया तो हमलोग कल से पूरे बिहार में स्वास्थ्य सेवा को ठप्प कर देंगे। इस तकरार में दो दिनों में भोजपुर जिले में इलाज के अभाव में दो लोगों की मौत भी हो चुकी है। वही सदर अस्पताल के इमरजेंसी में आज भी आयुष चिकित्सको के भरोसे चलाया जा रहा है, इमरजेंसी में मामूली रूप से बीमार लोगो का इलाज नही किया जा रहा है । जिला प्रशासन भोजपुर ने आरा सदर अस्पताल में इमरजेंसी सेवा बहाल करवाया है और इस्थिति को सामान्य करने में लगा हुआ है।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST