परम ज्ञान निकेतन का मनाया गया 23वाँ वार्षिकोत्सव, बच्चों के प्रस्तुत किया सांस्कृतिक कार्यक्रम

 
गया शहर के माड़नपुर स्थित परम ज्ञान निकेतन स्कूल के प्रांगण में विज्ञान प्रदर्शनी व वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया था। आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन विधिवत रूप से स्कूल के निर्देशक नरेंद्र कुमार सिन्हा , सचिव राकेश कुमार सिन्हा, प्राचार्या शशिकांत प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया और स्व तुरियानंद जी महाराज को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। वंही कार्यक्रम का शुभारंभ  सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की मनमोहक प्रस्तुति से की गई। वंही विद्यार्थियों ने रचनात्मक कलाकृतियों के माध्यम से देश के धरोहर अयोध्या मंदिर, केदारनाथ मंदिर , महाबोधि मंदिर ,सोलर सिस्टम , जल पार्क , ग्रीन सिटी जैसे कई खूबसूरत प्रोजेक्ट की प्रदर्शनी लगाकर शिक्षकों व अभिभावकों को मनमोहित कर दिया। वंही इस मौके पर वार्षिक खेल कूद के प्रतिभागियों को हौसला अफजाई किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए प्रमाण पत्र , मेडल देकर पुरस्कृत किया गया।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST