जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल को सीबीएसई की फिर मिली मान्यता: छात्र की मौत मामले में हुई थी कार्रवाई

गया/ से अशीष गुप्ता 
गया में शहर के गया-पटना रोड के रसलपुर समीप स्थित शैक्षणिक संस्थान जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल की रदद् सीबीएसई बोर्ड की मान्यता पुनः प्रदान कर दी गई। उक्त आशय की जानकारी स्कूल के चेयरमैन रविन्द्र राठौर ने दी। मंगलवार को स्कूल परिसर में स्कूल के चेयरमैन रविन्द्र राठौर ने आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि सीबीएसई ने कक्षा नौवीं से 12वीं तक की मान्यता 15 जून 2023 से 3 वर्ष के लिए रद्द कर दी थी, किंतु कुछ ही सप्ताह के उपरांत सीबीएसई बोर्ड द्वारा स्कूल को जारी किए गए मान्यता रद्द करने के आदेश को वापस लेते हुए पुनः मान्यता प्रदान कर दी गई है। यह जानकारी बोर्ड के द्वारा ईमेल तथा सीबीएसई पोर्टल पर भी साझा की गई है। उन्होंने बताया कि एक साजिश के तहत किसी एनजीओ की मदद से जो भी स्कूल पर आरोप लगाए गए थे, उन आरोपों पर फिर से जांच हुई और स्कूल निर्दोष पाया गया। जिससे बाद सीबीएसई बोर्ड ने यह मान्यता पुनः लौटा दी। जिससे स्कूल के शिक्षकों छात्रों और उनके अभिवाहकों में भी हर्षोल्लास और खुशी है। उन्होंने बताया कि बोर्ड ने यह भी माना है कि विद्यालय शैक्षणिक संस्थानों से परिपूर्ण है।गौरतलब हो कि बीते वर्ष 16 फरवरी को स्कूल की आठवीं में पढ़ने वाले कृष्ण प्रकाश की विद्यालय परिसर में मौत हो गई थी। बाद में छात्र के पिता ने यहां के शिक्षक और स्कूल के लापरवाही को लेकर हत्या का आरोप लगाया और केस दर्ज कराया था। जिसके बाद उनकी कागजी कार्रवाई में सीबीएसई बोर्ड ने स्कूल की मान्यता तीन साल के लिए रदद् कर दी थी, 2023 से 2026 तक नामांकन के रोक को लेकर सीबीएसई बोर्ड ने इस बात की जानकारी ईमेल के माध्यम से जिला प्रशासन व संबंधित शिक्षा विभाग के अधिकारी को दी 

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST