समस्तीपुर के पूसा में खुदीराम बोस की जयंती पर अमृत महोत्सव शुरू



अमरदीप नारायण प्रसाद

 samastipur : समस्तीपुर ज़िले के अंतर्गत सोनपुर रेल मंडल के खुदीराम बोस पूसा स्टेशन पर आजादी के 75वें वर्षंगांठ के अवसर पर अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इस क्रम में सोनपुर रेल मंडल के खुदीराम बोस पूसा रेलवे स्टेशन पर 11 बजे दिन में अमर शहीद खुदीराम बोस को समर्पित कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
इसको लेकर पूसा स्टेशन विगत दस दिनों से साफ-सफाई एवं रंग-रोगन का कार्य किया जा रहा था।
स्वतंत्रता पूर्व भारत के युवा शाहिद खुदीराम बोस के स्मरण उत्सव कार्यक्रम के अवसर पर डीआरएम सोनपुर अनिल कुमार गुप्ता, एडीआरएम सोनपुर अरुण कुमार यादव, सीनियर डीसीएम चंद्रशेखर प्रसाद, सीपीआरओ राजेश कुमार, सीनियर डीपीओ अशोक कुमार, मंच संचालक एससी श्रीवास्तव स्थानीय राज्यसभा सदस्य रामनाथ ठाकुर, स्थानीय विधायक सह विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी सहित रेलवे के दर्जनों बड़े अधिकारी इस कार्यक्रम में मौजूद हैं। बता दें कि पहले इस स्टेशन का नाम पूसा रोड हुआ करता था। तत्कालीन रेलमंत्री नीतीश कुमार ने शहीद के सम्मान में इस स्टेशन का नामाकरण खुदीराम बोस पूसा करने के बाद 19 अक्टूबर 2003 को विधिवत उद्घघाटन किया था।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST