माता-पिता के मौत के बाद अनाथ हुए बच्चे, राकेश पांडेय ने की एक लाख रुपये की आर्थिक मदद

मोतिहारी । ब्रावो फाउंडेशन ने एक बार फिर चंपारण में मानवता व सामाजिक दायित्वों का अछ्वुत निर्वहन करते हुए माता पिता के निधन के बाद अनाथ हुए बच्चों के आर्थिक मदद की है। दरअसल जिले के केसरिया प्रखंड के हुसैनी गांव के निवासी भरत साह और उनकी पत्नी के देहांत हो गया, उसके बाद उनके 3 बेटे और एक बेटी का जीवनयापन कर पाना मुश्किल हो गया था। परिवार में आर्थिक तंगी के कारण बच्चों का पढ़ाई लिखाई भी छूट गया था लेकिन जैसे ही ये खबर ब्रावो फार्मा के चेयरमैन राकेश पांडेय तक पहुंची , मोतिहारी पहुंचते ही खुद पीड़ित परिवार के पास पहुंच गए।


श्री पांडेय ने तत्काल एक लाख रुपये की मदद की और दो बच्चों के पढ़ाई का खर्च उठाने की बात कही। श्री पांडेय ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी केसरिया के हुसैनी गांव के निवासी भरत साह रोजी-रोटी के लिए एक छोटा सा चाय नास्ता दुकान चलाते थे, बीमारी के वजह से उनकी और उनके पत्नी की मौत हो गई। आर्थिक तंगी के वज़ह से दुकान भी बन्द हो गया, परिवार में 3 लड़के और एक लड़की है जिसे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। एक लाख रुपये की छोटी सी आर्थिक मदद की गई ताकि अपने दुकान को चालू कर अपना जीवनयापन कर सकें।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST