
भागलपुर में बड़ा हादसा नाव डूबने से 4 लोग लापता , 6 लोग तैर कर निकल बाहर ...
अमरजीत सिंह
भागलपुर : इस वक्त की सबसे बड़ी खबर पुलिस जिला नवगछिया से आ रही है जहां मदरोनी नदी- मे नाव डूब गया है हालांकि इस हादसे में नाव पर सवार 10 लोग में से 6 लोग तैरकर बाहर निकल चुके हैं हालांकि 4 लोग अभी भी लापता है ग्रामीण सूत्रों की माने तो कोसी नदी पार कर दूध लाने के लिए जा रहा था तभी हादसा हुआ है , तेर कर निकले व्यक्ति ने बताया कि चार लोग लापता हुआ है उसमे से एक लोग ने उसे फोन पर जानकारी दी है कि वह झारी पकड़ कर पानी में ठहरा हुआ है
हालांकि इतना कहते ही फोन कट जाती है , 1 लोग झाड़ी के सहारे बचा हुआ है एसडीआरएफ सूचना के बाद मौके पर पहुंचने का ग्रामीणों को आश्वासन मिला है. इधर ग्रामीणों के सहयोग से लापता व्यक्ति की खोजबीन जारी है।
हालांकि इतना कहते ही फोन कट जाती है , 1 लोग झाड़ी के सहारे बचा हुआ है एसडीआरएफ सूचना के बाद मौके पर पहुंचने का ग्रामीणों को आश्वासन मिला है. इधर ग्रामीणों के सहयोग से लापता व्यक्ति की खोजबीन जारी है।
0 Response to "भागलपुर में बड़ा हादसा नाव डूबने से 4 लोग लापता , 6 लोग तैर कर निकल बाहर ..."
एक टिप्पणी भेजें