मुजफ्फरपुर में पंचायत चुनाव के लिए लगाए जाएंगे 35 हजार कर्मी, ईवीएम से होगा चुनाव

मुजफ्फरपुर : पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर डीएम प्रणव कुमार ने समीक्षा बैठक की। उन्होंने विभिन्न कोषांगों के अब तक किए गए कार्यों की जानकारी ली। सभी को सक्रिय होकर कार्यो में गति देने के निर्देश दिए। कोषांगों के कार्य एवं उसमें आने वाली कठिनाइयों के बारे में भी अवगत कराने को कहा गया। कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी को आवश्यकतानुसार कर्मियों एवं अधिकारियों की संख्या का आकलन करने को कहा गया। बताया गया कि चुनाव में करीब 34722 कर्मियों की आवश्यकता होगी। निर्देश दिया गया कि रैंडमली मतदान दल के उपयोग के लिए कार्ययोजना तैयार करा लें।
राजस्थान की ईवीएम से होगा चुनाव

राजस्थान के जिलों से आने वाली ईवीएम के सुरक्षित रखरखाव तथा उसके प्रथम स्तर की जांच के लिए सभी आवश्यक तैयारी कराने को कहा गया। इसमें लगाए जाने वाले कर्मियों को भी ब्रीफ करने के निर्देश दिए गए। प्रशिक्षण कोषांग को पदाधिकारियों और कर्मियों के प्रशिक्षण के लिए स्थल चिन्हित करते हुए कार्य योजना तैयार करने को कहा गया। वज्रगृह कोषांग के नोडल अधिकारी को सभी प्रखंडों में अलग-अलग वज्रगृह के निर्माण के लिए चुनाव आयोग के प्रोटोकॉल के अनुसार स्थल चिह्नित करते हुए सभी आवश्यक तैयारी करने को कहा गया। वाहन कोषांग को मतदान दल को प्रखंडों तक भेजने, प्रखंडों से मतदान दल को मतदान केंद्रों तक भेजने, गश्ती दल एवं अधिकारियों के इस्तेमाल के लिए वाहनों का आकलन करते हुए वाहन की उपलब्धता की तैयारी एवं कार्ययोजना तैयार करने को कहा गया। इस तरह मीडिया, आदर्श आचार संहिता, मूलभूत सुविधा, मतपत्र, सामग्री कोषांग को नियमानुसार और समय से आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित कराने के लिए कार्ययोजना तैयार कर कार्य आरंभ करने को कहा गया।बैठक में डीडीसी डॉ. सुनील कुमार झा, अपर समाहर्ता राजेश कुमार, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन डॉ. अजय कुमार, सहायक समाहर्ता श्रेष्ठ अनुपम, एसडीओ पूर्वी डा. कुंदन कुमार, पश्चिमी डा. एके दास, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मो. फैयाज अख्तर, डीपीआरओ कमल ङ्क्षसह समेत सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी आदि मौजूद थे।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST