आइसा का 11 सदस्यी समस्तीपुर कॉलेज संयोजन कमेटी गठित



अमरदीप नारायण प्रसाद

संजीव सयोजक एवं राहुल कुमार, सोनल गुप्ता तथा अनिल कुमार सह - संयोजक चुने गए।

समस्तीपुर विश्वविद्यालय कैंपस में 26 जुलाई से विभिन्न मांगों को लेकर आइसा का अनिश्चितकालीन आमरण अनशन में छात्र- युवा समिल हों - लोकेश 
आज समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर के आइसा से जुड़े छात्रों का बैठक जितवारपुर स्थित निजी आवास पर हुआ। जिसका अध्यक्षता आइसा के पूर्व  विश्वविद्यालय प्रतिनिधि मनीषा कुमारी  तथा संचालन अभिषेक चौधरी ने किया। बतौर पर्यवेक्षक आइसा जिला अध्यक्ष लोकेश राज के उपस्थिति में  11 सदस्यी  आइसा का समस्तीपुर कॉलेज संयोजन कमेटी गठित की गई जिसके संयोजक संजीव कुमार उर्फ गोलू सह - संयोजक राहुल कुमार, सोनल गुप्ता, अनिल कुमार एवं दिनेश कुमार, सनी कुमार, प्रवीण कुमार, रूपा कुमारी, दीपक कुमार, रितेश कुमार, पिंटू कुमार को सदस्य चुने गए। वही नये संयोजन कमेटी के संयोजक संजीव कुमार ने कहा कि आइसा हमेशा छात्रों एवं शिक्षक - कर्मचारियों के हित में हमेशा मुखर रहता है। जिससे आइसा का छात्रों , शिक्षा एवं कर्मचारियों में पहचान है। हम छात्र हित में हमेशा तत्पर रहेंगे।

वही आइसा जिला सचिव सुनील कुमार ने कहा कि डिस्टेंस एजुकेशन एवं डब्ल्यू आई टी बचाने तथा शैक्षणिक व प्रशासनिक अराजकता के खिलाफ तथा बी. आर. बी. कॉलेज में इसी सत्र से पीजी की पढ़ाई शुरू कराने तथा आरबी कॉलेज दलसिंगसराय में वाणिज्य विषय से पढ़ाई शुरू कराने एवं गृह विज्ञान से महिला महाविद्यालय समस्तीपुर कॉलेज में पढ़ाई शुरू कराने को लेकर 26 जुलाई से आइसा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय कैंपस में अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू कर रही है। जिसमें समस्तीपुर के छात्र - युवाओं से छात्र हित में अनिश्चितकालीन आमरण अनशन में शामिल होकर विश्वविद्यालय बचाने की लड़ाई में साथ दे। 
वही बैठक में आइसा जिला सह सचिव प्रीति कुमारी, कार्यालय सचिव राजू झा, दीपक कुमार, शिवानी गुप्ता, मो. फरमान, दिनेश कुमार आर्यन कुमार संजीव कुमार इत्यादि उपस्थित थे।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST