औधौगिक क्षेत्र में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट, ब्रावो फार्मा के सीएमडी ने किया स्थल का निरीक्षण

हाजीपुर(राज कुमार सिंह)।
कोरोना महामारी के बीच ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता बढ़ाने के लिए हाजीपुर में बड़ा प्लांट लगाने की मंजूरी दे दी गई है। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि काफी प्रयास से यह संभव हो सका है, जिससे बिहार को आक्सीजन की कमी नहीं होगी। ब्रेवो फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड कंपनी हाजीपुर के औद्योगिक क्षेत्र में आक्सीजन प्लांट लगाएगा। बिहार के उधोग विभाग से अनुमति प्राप्त होने के बाद शनिवार को ब्रावो फार्मा के चेयरमैन राकेश पांडेय ने अधौगिक क्षेत्र स्थित कार्यस्थल का निरीक्षण किया।

श्री पांडेय ने इस दौरान कहा कि जून के तीसरे सप्ताह से प्लांट शुरू हो जाएगा। जर्मनी से मशीन मंगाया जा रहा है। प्रति दिन 40 किलोग्राम का 1500 ऑक्सीजन सिलेंडर निकलेगा।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST