छुट्टियों के बाद खुला Patna High Court, वर्चुअल के साथ फीजिकल भी होगी केस की सुनवाई

पटना:
सोमवार से पटना हाईकोर्ट खुल गया है. परीक्षण के तौर पर वर्चुअल के साथ ही सीमित संख्या में फिजिकल कोर्ट में भी सुनवाई की जाएगी. यह व्यवस्था 15 जनवरी तक चलेगी. इस व्यवस्था के तहत हर जज के कोर्ट में 25 केस ही प्रतिदिन फिजिकल सुनवाई के लिए लिस्ट होंगे.

दरअसल, कोरोना काल मे पटना हाईकोर्ट में वर्चुअल सुनवाई होती था. लेकिन आज से हाईकोर्ट फिजिकल सुनवाई के लिए खुल गया है. वर्चुअल के साथ सीमित मात्रा में फिजिकल सुनवाई होगी. वहीं, पटना के जिलाधिकारी ने कहा कि फिजिकल सुनवाई आज से शुरू हो रही है जिसमें फर्स्ट सेशन में 10 और सेकंड सेशन में 10 मुकदमों की सुनवाई की जाएगी.

जिलाधिकारी ने कहा कि जिन अधिवक्ताओं का केस है वही अधिवक्ता परिचय पत्र के साथ आएंगे और जो केस के पैरविकार हैं, इन्हें नहीं आना है. इस प्रकार जो दो गेट हैं. उसी से एंट्री हो रही है. व्यवस्था का जायजा एसएसपी और जिलाधिकारी ने लिया और कहा की व्यवस्था ठीक से चल रहा है फिर शाम में फीडबैक सुरक्षा व्यवस्था का लेंगे.

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST