Good News: अनुमंडलीय अस्पताल जगदीशपुर में निःशुल्क डिजिटल एक्स-रे सेवा शुरू

जगदीशपुुुर.
भोजपुर जिला के जगदीशपुर स्थित जिले के एकमात्र अनुमंडलीय अस्पताल में बुधवार से गरीबों के लिए निःशुल्क डिजिटल एक्स-रे सेवा शुरू हो गयी है. भोजपुर सिविल सर्जन डॉ. ललितेश्वर प्रसाद झा ने फीता काटकर एक्स-रे सेवा की शुरूआत की. लोक निजी साझेदारी के तहत स्थापित डिजिटल एक्स-रे की सेवा जगदीशपुर तथा इसके आसपास रहने वाले लोगों को निःशुल्क मिलेगी जिससे गरीबों को अब डिजिटल एक्स-रे के लिए आरा या अन्य जगहों पर नहीं जाना पड़ेगा. मौके पर मौजूद संबंधित एजेंसी अनिकरा फाउंडेशन के जिला को-ऑर्डिनेटर अनीश कुमार पांडेय ने बताया कि अस्पताल में स्थापित एक्स-रे मशीन काफी उच्च तकनीक वाली है जिससे दो मिनट में हीं लोगों को रिपोर्ट मिल जाएगी. एक्स-रे की रिपोर्ट स्पेशलिस्ट द्वारा दी जाएगी जिससे लोगों को अपने इलाज में काफी सहुलियत मिलेगी तथा लोगों को बाहर में महंगे खर्च पर एक्स-रे नहीं करवाना पड़ेगा. अनुमंडलीय अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे मशीन के स्थापित होने को लेकर स्थानीय लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है. इस मौके पर अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. विनोद प्रताप सिंह, अस्पताल प्रबंधक मनोज कुमार, डॉ. वंदना, डॉ. खगेन्द्र कुमार समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST