नपं ने मुख्य व सार्वजनिक स्थानों पर जलवायी अलाव, कड़ाके की ठंड से लोगों को राहत दिलाने को की गयी व्यवस्था: संतोष

जगदीशपुर/आरा (सूरज कुमार राठी)।
कड़ाके की ठंड व शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए लोगों की राहत के लिये नपं ने नगर पंचायत, जगदीशपुर में मुख्य व सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलवाया। अलाव के कारण नगर के चौक-चौराहे पर लोग राहत पाये। इस संबंध में प्रभारी मुख्य पार्षद सह उपमुख्य पार्षद संतोष कुमार यादव ने बताया कि बीते 14 जनवरी से नपं की ओर से अलाव जलाने की व्यवस्था की गयी है। इस अभियान के तहत नया टोला मोड़, सब्जी मंडी, सदर बाजार, महावीर मंदिर, किला परिसर, झांझरिया पोखरा, हॉस्पिटल रोड, डीएम रोड समेत कई स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है। प्रभारी मुख्य पार्षद ने बताया कि नपं कर्मियों को मुख्य स्थलों व सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था करने का निर्देश दिये गये है। उन्होंने बताया कि कड़ाके की ठंड से बचाव में अलाव एक बड़ा सहारा है। शीतलहर के प्रकोप जारी रहने तक अलाव जलाने की व्यवस्था जारी रहेगा।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST