नीतीश सरकार ने पुलिस-प्रशासन में किए व्‍यापक फेरबदल, 38 IPS और 29 IAS का तबादला

पटना:
साल की अंतिम दिन देर रात बिहार में बड़े स्तर पर प्रशासनिक और पुलिस महकमे में फेरबदल किया गया है. भारतीय प्रशासनिक सेवा के 29 जबकि भारतीय पुलिस सेवा के 38 अधिकारी के तबादले किये गए हैं.

12 जिलों के DM और 4 आयुक्त बदले

बिहार के चार प्रमंडलीय आयुक्तों को बदल दिया गया है. इनके साथ ही राजधानी पटना सहित 12 जिलों के DM का तबादला किया गया है. पटना के नए DM चंद्रशेखर सिंह बने जो अभी तक मुजफ्फरपुर के DM थे. अन्य DM जिनकी नई पोस्टिंग हुई उनकी सूची ये है.

प्रणब कुमार - मुजफ्फरपुर, जे प्रियदर्शनी - अरवल,अवनीश कुमार सिंह - जमुई, सज्जन आर - शिवहर, श्याम बिहारी मीणा - मधेपुरा, नवदीप शुक्ला - कैमूर, नवल किशोर चौधरी - गोपालगंज,सुब्रत कुमार सेन - भागलपुर, अमित कुमार - मधुबनी, डी नीलेश रामचंद्र - सारण,धर्मेंद्र कुमार - सासाराम.

IG-DIG के साथ 13 जिलों के SP बदले

बिहार में जिन 38 IPS अधिकारियों को तबादला किया गया है, उनमें मुख्य तौर पर दो IG और 4 DIG के साथ ही भागलपुर के SSP समेत 13 जिलों के SP बदले गए हैं. शफीउल हक को मुंगेर का नया DIG बनाया गया है. वहीं मनु महाराज को छपरा जबकि सुरेश प्रसाद चौधरी को पूर्णिया का DIG बनाया गया है. निताशा गुड़िया भागलपुर की नई SSP बनाई गई हैं। अन्य SP जो बदले गए हैं.

SSP निताशा गुड़िया - भागलपुर, SSP राजेश कुमार - कैमूर,अजीत कुमार - गया, आशीष भारती - रोहतास, धुरत सियाली - नवादा, संजय भारती - शिवहर,हरिप्रसाद एस - नालंदा, लिपि सिंह - सहरसा, दयाशंकर - पूर्णिया, संतोष कुमार - छपरा, कार्तिकेय शर्मा - शेखपुरा, सुशांत कुमार सरोज - भागलपुर, आनंद कुमार - गोपालगंज.

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST