लूट की योजना बनाते अपराधियों के योजना पर एसपी की टीम ने फिराया पानी तीन अपराधियों की हुई गिरफ्तारी, छापेमारी जारी

मोतिहारी: (दिव्यांशु)
मोतिहारी पुलिस आपराधिक गतिविधियों और अपराधियों पर लगाम लगाने में लगातार सफल साबित हो रही है जिले में एसपी नवीन चन्द्र झा के निर्देश पर पुलिस लगातार अपराधियों की कुण्डली खंगालने में जुटी है अपराधी कितनी भी अलग और नायाब तरीका क्यों ना अपना ले सभी को मोतिहारी एसपी बिफल करने में कोई कसर नही छोड़ रहे है गुप्त सूचना मिली की कुछ अपराधी घोड़ासहन थाना क्षेत्र के ठाकुर राय मथुरा प्रसाद उच्य विद्यालय के खेल मैदान में कुछ अपराधी घोड़ासहन बाजार के एक कपड़ा व्यवसायी के दुकान में हथियार के बल पर लूट की योजना बना रहे है जब सूचना एसपी नवीन चन्द्र झा को मिली तब एसपी ने त्वरित कार्यवाई करते हुए छापेमारी के लिए एक टीम बनाई और आवश्यक निर्देश दिया उसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए विद्यालय में छापेमारी की पुलिस को देखकर अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने लगे तभी 3 अपराधियों को पुलिस ने दबोच लिया बाकी 4 अपराधी अंधेरे में भागने में सफल तो हुए लेकिन पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है गिरफ्तार अपराधियों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो गिरफ्तार अपराधियों ने बताया की आज ही के दिन घटना को अंजाम देने के लिए सभी अपराधी एकत्रित हुए थे।

गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 2 देशी कट्टा,04 कारतुस, 1 ग्लैमर मोटरसाईकिल ,दो मोबाईल फोन बरामद किया हैं।

छापेमारी में शामिल पुलिस टीम:- अखिलेश मिश्रा थानाध्यक्ष घोड़ासहन, संदीप कुमार थानाध्यक्ष आदापुर,मनोज कुमार थानाध्यक्ष छौड़ादानो, ज्वाला सिंह थानाध्यक्ष दरपा, राजेश कुमार थानाध्यक्ष लखौरा, मनीष कुमार प्रभारी तकनीकी शाखा, सिपाही मुन्ना कुमार,चिरंजीवी कुमार,नित्यानंद दुबे शामिल रहे।।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST