कैमूर के रामगढ़ में सीएम योगी बोले राजद और कांग्रेस सबका साथ सबका विकास की बात नहीं करते सिर्फ अपने परिवार की करते हैं


KAIMUR:
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को चुनाव प्रचार करने पहुंचे. यहां कैमूर जिले में उनका भव्य स्वागत हुआ। वहां उमड़ी भीड़ ने जय श्री राम के नारे भी लगाए

 सीएम योगी ने कहा कि नीतीश जी के नेतृत्व में बिहार लगातार ऊंचाइयों पर बढ़ा है, एक तरफ विकास की योजनाओं को लेकर कार्य करने वाली सरकार है दूसरी तरफ जाति के नाम पर, क्षेत्र के नाम पर, भाषा के नाम पर लड़ाने वाली और नरसंहार करने वाली सरकारें हैं. वे लोग अपने परिवार की बात करते हैं हम लोग सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं. कांग्रेस के एजेंडे में गरीब किसान, नौजवान, महिलाएं नहीं थे। यहां केवल एक परिवार देश में शासन करें यही एजेंडा था। लोगों का पेट इतना बड़ा है कि गरीबों का राशन खाए तो खाए, यहां पर तो गाय भैंस का चारा भी खा गए थे। हमने भगवान श्रीराम से किया हुआ वादा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के भव्य मंदिर को बनाएंगे उसे भी मैंने पूरा किया। अब कोई नहीं कह सकता कि भाजपा ने वादाखिलाफी किया है.


 
साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जब बिहार के लोग पैदल जा रहे थे तो दिल्ली में भले ही आम आदमी पार्टी की सरकार ने दुर्व्यवहार किया लेकिन उत्तर प्रदेश में उनके पैरों को गर्म पानी से धोने का काम किया है और उत्तर प्रदेश की गाड़ी से बिहार भेजने का काम किया

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST