बिहार: फर्स्ट फेज की 71 विधानसभा सीटों पर 1065 उम्मीदवार लड़ रहे चुनाव, 26 ने नाम ​वापस लिए


पटना।
बिहार विधानसभा चुनाव के फर्स्ट फेज की 71 विधानसभा सीटों पर 1065 उम्मीदवार मैदान में हैं। हर सीट पर औसतन 15 नेता चुनाव लड़ने के लिए खड़े हैं। सोमवार को 26 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन वापसी के बाद संख्या 1065 रह गई। जबकि, कुल 1354 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। आयोग द्वारा नामांकन पत्रों की जांच के बाद 1091 उम्मीदवारों का नामांकन पत्र वैध पाया गया था। वहीं, 2015 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव की बात की जाए तो फर्स्ट फेज में औसतन 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। इस बार बिहार में पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर काे तारीख को है। उसके बाद 10 नवंबर को सभी सीटों के चुनाव के नतीजे आएंगे। 


निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिहार में इस बार सबसे ज्यादा 27 उम्मीदवार गया टाउन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनावी मैदान में हैं। वहीं, सबसे कम 5 प्रत्याशी कटोरिया (सु) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव मैदान में हैं। भागलपुर क्षेत्र की बात की जाए तो यहां भी 27 के भाग्य का फैसला 28 अक्टूबर को होगा। 626 वोटर पोस्टल बैलेट से मतदान करेंगे। कहलगांव से 14 और सुल्तानगंज से 13 प्रत्याशी मैदान में हैं। 


गया टाउन में 27, टेकारी में 23, बेलागंज में 14, अतरी में 11, वजीरगंज में 22, रजौली (सु) में 22, हिसुआ में 8, नवादा में 15, गोविंदपुर में 15, वारसलीगंज में 10, सिकंदरा (सु) में 15, जमुई में 14, झाझा में 10, जगदीशपुर में 18, शाहपुर में 23, ब्रहमपुर में 14, बक्सर में 14, डुमरांव में 18, राजपुर (सु) में 14, रामगढ़ में 12, मोहनियां (सु) में 13, भभुआ में 14, चैनपुर में 19, चेनारी (सु) में 15, सासाराम में 20, अमरपुर में 12, धोरैया (सु)में 11, बांका में 19, करहगर में 20, दीनारा में 19, नोखा में 15, डेहरी में 14, काराकाट में 13, अरवल में 23, कुर्था में 19, जहानाबाद में 15, घोसी में 11, मखदुमपुर (सु) में 9, गोह में 17, ओबरा में 10, नवीनगर में 13, कटोरिया (सु) में 5, बेलहर में 15, तारापुर में 25, मुंगेर में 15, जमालपुर में 19, सुर्यगढ़ा में 19, लखीसराय में 18, शेखपुरा में 11, बरबीघा में 10, मोकामा में 8, बाढ़ में 18, मसौढी (सु) में 13, पालीगंज में 25, विक्रम में 15, संदेश में 11, बड़हरा में 10, आरा में 15, अगिआंव (सु) में 10, तरारी में 11, कुटुंबा (सु) में 14, औरंगाबाद में 9, रफीगंज में 15, गुरुआ में 23, शेरघाटी में 11, इमामगंज (सु) में 10, बाराचट्टी (सु) में 13, बोधगया (सु) में 17, चकाई में 13, कहलगांव में 14, सुलतानगंज में 13 समेत कुल 1065 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। यह संख्या नाम वापसी के बाद सामने आई।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST