
सीएम नीतीश कुमार के वर्चुअल रैली को आज रोहतास जिला के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में भी जदयू कार्यकर्ताओं के अलावा आम लोगों ने सुना।
रोहतास: (रंजन कुमार) सीएम नीतीश कुमार के वर्चुअल रैली को आज रोहतास जिला के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में भी जदयू कार्यकर्ताओं के अलावा आम लोगों ने सुना। सासाराम में एलईडी स्क्रीन लगाकर जदयू कार्यकर्ताओं ने सीएम के संबोधन को सुना। सासाराम में जदयू MLA डॉ. अशोक कुमार के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित की गई। जहां एलईडी स्क्रीन पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सीएम के संबोधन को देखा
और सुना। बता दें कि आज के इस डिजिटल रैली कार्यक्रम के बाद पूरी तरह से कार्यकर्ताओं को चुनावी रंग चढ गया है तथा कार्यकर्ता चुनाव के मूड में आ गए हैं। जदयू MLA डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि सीएम के संबोधन से कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार हुआ है तथा सरकार की तमाम विकासशील योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंची है।
0 Response to "सीएम नीतीश कुमार के वर्चुअल रैली को आज रोहतास जिला के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में भी जदयू कार्यकर्ताओं के अलावा आम लोगों ने सुना।"
एक टिप्पणी भेजें