भूमि विवाद में पिता-पुत्र सहित तीन को मारी गोली, एक कि मौत , दो घायल

रोहतास: (रंजन कुमार)
रोहतास जिला में जमीन के झगड़े बढ़ते जा रहे हैं. आज दिनदहाड़े सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के अगरेर कला गांव में पुराने जमीन के झगड़े में 57 वर्षीय कमला सिंह यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जबकि उनके पुत्र संजय सिंह तथा भतीजा भिखारी सिंह की हालत चिंताजनक बनी हुई है. दोनों घायलों को इलाज के लिए बिक्रमगंज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने कमला सिंह के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया. पूरे वारदात के पीछे भूमि विवाद बताया जा रहा है. बिक्रमगंज के डीएसपी राजकुमार दल बल के साथ गांव में पहुंच गए हैं. वही इस वारदात के बाद आरोपी परिवार सहित फरार है. मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. घटना के बाद पूरे गांव में तनाव है. वहीं पुलिस गांव में कैंप कर रही है. इस वारदात के पीछे पुरानी जमीनी रंजिश को कारण बताया जा रहा है. वारदात की सूचना मिलते ही बिक्रमगंज के डीएसपी राजकुमार दल बल के साथ सूर्यपुरा के अगरेर कला गांव पहुंच गए. सबसे पहले मृतक के शव को कब्जे में लिया गया तथा उसे पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेजा गया. पुलिस गांव में मामले में पूछताछ कर रही है. वही आरोपियों के गिरफ्तारी के कोशिश की जा रही है. इस वारदात में घायल संजय सिंह तथा भिखारी सिंह से भी पुलिस जानकारी लेने की कोशिश कर रही है. डीएसपी राज कुमार ने बताया कि आरोपी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बताया जाता है कि हत्या लाइसेंसी हथियार से की गई

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST