आइसा व इंनौस नेताओं ने मनाया बेरोजगार दिवस, पीएम का पुतला फूंका


जगदीशपुर।
छात्र आइसा व इंनौस नेताओं ने 17 सितंबर को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया। इसको लेकर आइसा व इंनौस के संयुक्त तत्वावधान में मशाल जुलूस निकाला गया। मशाल जुलूस का प्रारंभ सवारथ साहु प्लस टू उच्च विद्यालय से किया गया, जो नगर भ्रमण करते हुए किला गेट के समीप पहुंचा। यहां  नेताओं ने पहुंचकर पीएम का पुतला फूंक विरोध प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ आक्रोशपूर्ण नारा लगाया।  तत्पश्चात एक सभा का आयोजन हुआ। सभा को संबोधित करते हुए माले नेता अजीत कुशवाहा ने  सरकार से बिना शर्त युवाओं की अविलंब रिहाई की माँग करते हुए कहा कि देशी-विदेशी पूँजी की सेवा में लगी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया है। आपदा को मुनाफे के अवसर में बदल दिया। रोजगार की जगह छंटनी तेज हुआ है, स्थाई की जगह संविदा और फिक्स टर्म का धंधा बढ़ गया है। बेरोजगारी भयावह रूप ले चुकी है। नेताओं ने राज्य सरकार से मांग करते हुए रोजगार को मौलिक अधिकार बनाने के लिए प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार को प्रेषित करे। इस मौके पर भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य अजीत कुशवाहा, आइसा प्रखंड अध्यक्ष शाहनवाज खान, आइसा जिला उपाध्यक्ष कमलेश यादव , ईनौस संयोजक अंसारी कादिर अली, अधिवक्ता विंदा यादव, पप्पू सिंह, बलिराम यादव , चंदन यादव, सुनील जी, चंदन राम , संजय यादव , गणेश कुमार, सोनू यादव, सुमित , मुन्ना , विपिन, प्रिंस,चंदन, मुकेश पाल, धनंजय चंद्रवंशी , दानिश अल्मा व अन्य रहे। इधर, दलीपपुर में इनौंस नेता अरविंद जी और नौसाद आलम के नेतृत्व में व दुलहिंगंज में अमरजीत सिंह के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकला गया।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST