
खगड़िया में प्रेम प्रसंग में युवक ने घर में ही ने फंदा लगा कर ली खुदकुशी
KHAGDIYA: खगड़िया जिले के चित्रगुप्तनगर थाना क्षेत्र के सन्हौली पंचायत के वार्ड 6 में एक युवक ने कथित प्रेम प्रसंग में गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक युवक मुन्ना साह के 19 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार बताया जा रहा है।
बताया जाता है कि मनीष सोमवार की रात लगभग 11 बजे खाना खाने के बाद घर में सोया था। मंगलवार को जब सुबह में लगभग 9.30 बजे तक नही जगा तो घर के वेंटिलेटर से परिजनों ने देखा वह छत में लगे पंखे से लटक रहा है। इसके बाद घर के वेंटिलेशन के रास्ते परिजन अन्दर कमरे में घुसकर उसके शव को बाहर निकाला।
सूचना पर चित्रगुप्तनगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। युवक शहर एक अल्ट्रासाउंड में नौकरी करता था। घटना लोगों द्वारा प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है।
0 Response to "खगड़िया में प्रेम प्रसंग में युवक ने घर में ही ने फंदा लगा कर ली खुदकुशी"
एक टिप्पणी भेजें