जगदीशपुर में दो जगहों पर सड़क जाम, मुखिया पर लगाया भेदभाव का आरोप,डीलर के मनमानी से लोंग आक्रोशित


जगदीशपुर।
प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत सोनवर्षा गांव के ग्रामीणों ने गाव मे विकास नही होने को लेकर महादेवा चौक के पास एनएच थर्टी जाम कर आवागमन ठप्प कर दिया। सोनवर्षा गाव के ग्रामीणो ने जनप्रतिनिधियो पर आरोप लगाते हुए कहा कि सोनवर्षा गाव मे नली गली नल जल तथा गाव को मुख्य पथ से अभी तक जोड़ा नही गया। गांव की स्थित बरसात मे और नारकीय हो जाती है। जनप्रतिनिधि चुनाव से पहले इस गांव को चमन बना देंने का आश्वासन देते है लेकिन, चुनाव जीतने के बाद इस गांव को भूल जाते है। जिसका नतीजा है कि आजादी के इतने दिनों बाद भी इस गांव का कायाकल्प नही हो सका। इस गांव के ग्रामीण आज भी गांव के विकास को तरस रहे है।  ग्रामीणो ने खासकर मुखिया पर गांव के विकास मे भेदभाव करने का आरोप लगाया। गांव के गणमान्य व्यक्तियों के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम को हटाया। सड़क जाम से डेढ़ घंटा आवागमन बाधित रहा। विदित हो कि इससे पहले ग्रामीणों ने कीचड़ में उतर कर रोड के लिए विरोध प्रदर्शन किया था।


उपभोक्ताओं ने डीलर के खिलाफ जमकर नारेबाजी

इधर,केशरी गांव के ग्रामीणो ने जनवितरण प्रणाली विक्रेता के मनमानी के खिलाफ  सड़क पर उतर गये। शनिवार को जनवितरण प्रणाली विक्रेता नन्द किशोर चौधरी पर वितरण मे मनमानी का आरोप लगाते हुए आरा मोहनिया मुख्य पथ एन एच 30 को केशरी  बजरंग चौक के समीप सड़क जाम कर आवागमन अवरुद्ध कर दिया गया।  इस दैरान डीलर के मनमानी से गुस्साए आक्रोशित उपभोक्ताओं ने डीलर के खिलाफ नारेबाजी भी की उपभोक्ताओं का आरोप है कि कोरोना महामारी मे लॉक डाउन के चलते लोग परेशान है। वही सरकार द्वारा जो अनाज उपभोक्ताओं के बीच बाटने के लिए दिया जाता है उसे भी डीलर नन्द किशोर चौधरी  देने मे मनमानी करते है। पीला कार्ड पर तो राशन देते ही नही है और जिसके घर के 10 सदस्यों का कार्ड पर नाम है उसमे भी मनमानी कर पांच व्यक्ति को ही राशन देते है। बाद मे जगदीशपुर बीडीओ, सीओ, धनागाई थाना प्रभारी ने जाम स्थल पहुंचकर उपभोक्ताओं से वार्ता कर जाम हटवाया। सीओ जयराम प्रसाद ने बताया कि उपभोक्ताओं का जो शिकायत है उसे दुर करने का प्रयास किया जा रहा है।  र्ग्रामीणों और जनवितरण प्रणाली विक्रेता के उपस्थित मे दुकान मे ताला बंद कर दिया गया है। सोमवार को एमओ के उपस्थिति मे राशन वितरण किया जाएगा ताकि उपभोक्ताओं के तरफ से किसी तरह का शिकायत न मिले।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST