बिहार में सामने आए कोरोना के 3911 नए मामले, संक्रमितों का आंकड़ा 98 हजार के पार

पटना. बिहार में कोरोना किस तरह कहर मचा रहा है इसका अंदाजा शुक्रवार को बिहार में कोविड संक्रमित मरीजों के आंकड़ों से लग जाता है. आज मिले 3911 नये मरीजों में 15 जिलों में 100 से ज्यादा और 15 जिलों में 50 से 100 के बीच कोरोना मरीज मिले हैं. इसके साथ ही कोविड 19 के कुल मरीजों की संख्या बढ़ कर 98370 हो गयी है. सबसे ज्यादा 484 केस राजधानी पटना (Patna) में मिले हैं. राज्य में इसके साथ ही कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 35, 378 हो गई.


बिहार स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी पटना में 484, अररिया में 285, कटिहार में 257, सीतामढ़ी में 199, पूर्वी चंपारण में 175, मधुबनी में 148, बेगूसराय में 146, मुजफ्फरपुर में 133, पूर्णिया में 133, गया में 132, दरभंगा में 113, जहानाबाद में 113, नालंदा में 107, सहरसा में 106 और सारण में 106 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.


औरंगाबाद में 99, पश्चिम चंपारण में 93, रोहतास में 88, भोजपुर में 81, खगड़िया में 70, गोपालगंज में 68, भागलपुर में 65, शेखपुरा में 64, मुंगेर में 63, समस्तीपुर में 58, वैशाली में 55, बांका में 53, किशनगंज में 51, लखीसराय में 51 और बक्सर में 50 कोरोना संक्रमित मिले हैं.

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST