नेपाल में बारिश से बिहार में खतरा: उफान पर गंडक नदी, तटबंध पर बढ़ा दबाव


बगहा:
नेपाल के ज्यादातर इलाकों में लगातार बारिश से गंडक नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है। वाल्मीकि गंडक बराज से 2 लाख 80 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने से दियरा इलाके में पानी घुसना शुरू हो गया है। वहीं भीताहा प्रखंड के चंद्रपुर के पास तटबंध में रिसाव की सूचना है, जिसके कारण पिपरा-पिपरासी (पीपी) तटबंध पर खतरा मंडराने लगा है। इसको देख आस-पास के गांव के लोगों में भय का माहौल है। ग्रामीणों की सूचना पर अधिकारियों का टीम तटबंध रिसाव का निरीक्षण करने पहुंची, इस दौरान मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत बचाव काम भी शुरू किया गया। तटबंध के 30 फीट दूरी पर गंडक नदी का पानी रिसाव कर रहा है। यह वही स्थान है जहां पर 2017 में तटबंध टूटा था। इसी स्थान पर करोड़ों रुपये खर्च कर सिंचाई विभाग ने बचाव कार्य कराया था। अधिकारियों ने बताया रिसाव को रोकने का काम किया जा रहा है, वहीं इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को भी दे दी गई है।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST