सोनहो में ग़रीब असहाय के बीच ऑल इंडिया रोटी बैंक की टीम ने बाटे राहत सामग्री



पत्रा लाल कुमार की रिपोर्ट

छपरा : सोनहो में लॉक डाउन की पूर्व संध्या पर समाज हित में समर्पित संस्था ऑल इंडिया रोटी बैंक छपरा के द्वारा छपरा जिला अंतर्गत सोनहो गांव में पहुंच कर 23 जरूरतमंद परिवारों के बीच उनके जीविकोपार्जन के लिए चावल ,आटा ,सोयाबीन, नमक, बिस्किट, आम, साबुन, साड़ी, धोती, गंजी, गमछा, छाता, इत्यादि सामग्री का वितरण किया गया बताते चलें कि यह वैसा परिवार है जो काफी निर्धन है और अपना जीवन बसर काफी कष्टमय तरीके से गुजारते हैं इस बात की सूचना रोटी बैंक छपरा को जैसे मिली वैसे ही रोटी बैंक के सेवादार उस गांव में पहुंचकर और पूरे 23 परिवारों के बीच एक हफ्ता का राशन और वस्त्र साथ में मौसम को देखते हुए हर एक को छाता दिया गया। 
रोटी बैंक को सामग्री उपलब्ध कराने में श्री दिनेश बिहारी पांडेय जलालपुर बाजार और श्री रमन पाठक सरगट्टी का अहम योगदान है साथ ही साथ सोनहो गांव के निवासी बबन तिवारी जी और गणमान्य ग्रामीणों का वितरण करवाने में अहम योगदान रहा। रोटी बैंक के तरफ से सेवा में उपस्थित सेवादार रविशंकर उपाध्याय, अभय कुमार पांडेय, संजीव कुमार चौधरी, अशोक कुमार, रामजन्म मांझी, चंदन दीक्षित,राजेश कुमार और भी सदस्य उपस्थित थे सहायता पाने वाले ग्रामीणों में मुख्य रूप से श्री शत्रुधन तिवारी,चन्द्रज्योति कुँवर, चिंता देवी,मंजू देवी,सीमा देवी,भगवान जी,सिंधु देवी,सुधीर ओझा,नीलम देवी,चंदा देवी,सुनैना देवी,मीणा कुँवर, राधिका देवी,लक्ष्मण साह, दसई महतो,किस्मतिया देवी,ज्ञानति देवी,आशा देवी ,रमावती देवी,सुखमतिया देवी,संजू देवी,भगवान ठाकुर,सुखदेव प्रसाद उपस्थित थे।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST