गड़खा में राजद के स्थापना दिवस मौके पर बढ़ते पेट्रोल और डीजल की महंगाई को लेकर निकाला गया प्रतिरोध साईकल मार्च!

पन्नालाल कुमार

रामगढा से लेकर गड़खा तक राष्ट्रीय जनता दल के स्थापना दिवस के अवसर पर बढ़ते पेट्रोल डीजल की रेट को लेकर जिला प्रधान महासचिव (Sc/St) राजद नेता व जिला परिषद प्रतिनिधि गड़खा विधानसभा शिवप्रसाद माँझी समेत सैकड़ो कार्यकर्ता द्वारा साईकल यात्रा निकाल कर विरोध प्रकट किया गया व वहाँ पर उपस्थित कार्यकर्ताओं द्वारा नीतीश कुमार व मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की,इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए शिवप्रसाद माँझी ने कहाँ की गरीब किसान मजदूर की आँसू एंव दर्द के कोख से उपजा राष्ट्रीय जनता दल के 24 वा स्थापना दिवस के अवसर पर डीजल पेट्रोल की कीमत आसमान छू रही हैं जो की इतनी बृद्धि भारत की इतिहास में पहली बार हैं इस तानाशाह सरकार के शासन में पुनः गरीब किसान मजदूर की आँसू छलकने लगा हैं
 जो आनेवाले दिन में पूरे भारत मे गरीबों द्वारा आंदोलन छिड़ेगा जो कि एतिहासिक आंदोलन का प्रादुभाव होगा और यह आंदोलन हमारे प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में खड़ा होगा आज के मंहगाई के विरोध में ये पहली अंगड़ाई हैं, अभी बहुत बड़ी लड़ाई बाकी हैं इस निक्कमी सरकार से हमलोग मांग करते हैं कि डीज़ल पेट्रोल की बढ़ती कीमत को वापस ले अन्यथा देश के तमाम गरीब मजदूर किसान सरकार पे उतारने का बाढ़ होंगे बढ़ी हुई डीजल पेट्रोल की कीमत जबतक सरकार वापस नहीं लेगी ये आंदोलन जारी रहेगा/
नरेंद्र राय, विक्रमा महतो, मुन्ना आलम, अमरजीत पासवान ,राजकुमार माँझी, धर्मेन्द्र यादव,सुधीर कुमार राय, मनीष पासवान, रत्नेश चौधरी, महेश राय(मुखिया प्रतिनिधि), संजय महतो,सम्भु माँझी,रेयाज आलम,प्रमोद साह,हजारों की संख्या में साइकल मार्च में भाग लिए/

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST