Earthquake in Delhi NCR: दिल्‍ली-एनसीआर में भूकंप, घरों से बाहर निकले लोग, 3.2 रही तीव्रता

नोएडा:  दिल्‍ली-एनसीआर में भूंकप के झटके महसूस हुए हैं। भूंकप आते ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए। भूकंप के झटके नोएडा में ज्‍यादा महसूस किए गए हैं। भूकंप बुधवार को रात 10 बजकर 42 मिनट पर आया था। भूकंप की तीव्रता 3.2 थी, तीव्रता कम होने के कारण ज्‍यादातर लोगों को इसका पता ही नहीं चला। हालांकि नोएडा में लोग भूकंप के झटके महसूस होते ही तुरंत घरों से बाहर निकल गए। 


फिर हिली दिल्‍ली-एनसीआर की धरती

दिल्‍ली-एनसीआर के इलाकों में इसके झटके महसूस किए गए। गुरुग्राम, नाेएडा समेत गाजियाबाद में लोगों को भूकंप के कंपन महसूस हुए।  बता दें कि दिल्‍ली-एनसीआर में लगातार भूकंप के झटके आ रहे हैं। इससे पहले 30 मई शुक्रवार रात 9 बजकर आठ मिनट पर भूकंप से झटके महसूस हुए थे। उस समय भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.6 दर्ज रही थी। उस समय भी आए भूकंप के झटके दिल्ली समेत पूरे एनसीआर मे महसूस हुए थे। नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और गाजियाबाद समेत अन्य जगहों पर भूकंप के झटके महसूस हुए थे। आज भी आए भूकंप में इन इलाके लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST