
जम्मू कश्मीर में पदस्थापित सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट की पत्नी ने मोतिहारी में की आत्महत्या
MOTIHARI: जम्मू कश्मीर में तैनात सीआरपीएफ कमांडेंट संजय कुमार की पत्नी अर्चना मिश्रा ने शनिवार की सुबह गले में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और छानबीन कर रही है। मृतका अर्चना मिश्रा का मायका शहर के ही बेलबनवा मोहल्ले में है। उनके पिता रिटायर्ड बैंक मैनेजर हैं। पुलिस ने उनके मायके में भी घटना की सूचना दे दी है। बताया जाता है कि शहर के चांदमारी मोहल्ला स्थित दुर्गा मंदिर के समीप संजय कुमार सपरिवार रहते हैं। शुक्रवार की रात दोनों साथ सोए थे। सुबह जब उन्होंने उठकर देखा तो उनकी पत्नी गले में फंदा लगाकर मर चुकी थी। हत्या का कारण क्या है इसका पता लगाया जा रहा है।
0 Response to "जम्मू कश्मीर में पदस्थापित सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट की पत्नी ने मोतिहारी में की आत्महत्या"
एक टिप्पणी भेजें