मैट्रिक परीक्षा में राज्यभर में 6ठा स्थान लाने वाली छात्रा को विधायक शाहीन ने किया सम्मानित।

अमरदीप नारायण प्रसाद

समस्तीपुर : बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में समस्तीपुर प्रखंड के रूपनारायणपुर बेला पंचायत निवासी संजीव कुमार राम की पुत्री दीपांशु प्रिया ने सूबे में छठा स्थान प्राप्त किया था l आज  स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन उनके निवास स्थान पर जाकर अपने आशीर्वचनो से आप्लावित एवं उज्जवल भविष्य की कामना की है l उन्होंने बुके, शाल , मोमेंटो तथा पुस्तके देकर छात्रा को मिथिला के परम्परानुसार पाग-माला पहना कर सम्मानित किया ।
 विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि दीपांशु प्रिया ने अपनी प्रतिभा के बदौलत बिहार के साथ-साथ समस्तीपुर जिले को सम्मान दिलाया है। यह हमारे लिए गर्व की बात है। कहा कि प्रतिभा स्थान या वातावरण की मोहताज नहीं होती। उन्होंने कहा कि बच्चे ही हमारे देश के सुंदर व सुदृढ़ भविष्य के निर्माता है। बच्चे का भविष्य उनके आज पर निर्भर करता है। उनकी वर्तमान आदतें, संस्कार, बौद्ध‍िक क्षमता और तौर-तरीके ही उनके कल का निर्माण करते हैं। उन्होंने ऐसी कई प्रेरक घटनाएं भी सांझा कि जिन्होंने जीवन में काफी चीजों का अभाव होते हुए भी फर्श से अर्श तक का पहुंच कर अन्य लोगों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बने। राजद नेता राकेश कुमार ठाकुर  ने कहा कि दृढ़ इच्छा शक्ति के दम पर कठिन से कठिन लक्ष्य को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। इसलिए कभी भी जीवन में निराश नहीं होना चाहिए। जीवन को सफलता के शिखर तक ले जाने के लिए हमेशा सकारात्मक प्रयास करते रहना चाहिए। जिला राजद उपाध्यक्ष मोo अरमान सदरी ने कहा कि प्रतिभा को निखारने का प्रयास हो तो सफलता जरूर मिलती है। मौके पर स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन के साथ स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर , जिला राजद उपाध्यक्ष मोo अरमान सदरी,  राजद प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव , प्रांतीय राजद नेता हरेन्द्र कुमार , युवा राजद के प्रदेश महासचिव पप्पू यादव , जिला राजद नेता रामकुमार राय, राकेश यादव , मन्नू पासवान , राकेश कुशवाहा , अरुण कुशवाहा , मनोज कुमार राय, अंकित कुमार , रेलवे ट्रेड यूनियन नेता एस.के.निराला , सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष विष्णु राय, जितवारपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविन्द राय, दीपांशु प्रिया की माँ विनीता देवी , पिता संजीव कुमार राम तथा दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे ।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST