एसएसबी और पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में पकड़ा गया नक्सली भुन्ना मियां

मोतिहारी । जिले के दरपा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में पुलिस व एसएसबी ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर हार्डकोर नक्सली भुन्ना मियां को गिरफ्तार किया है। एएसपी अभियान हिमांशु शेखर गौरव ने कहा कि गिरफ्तार नक्सली ने 26 अप्रैल 2014 को पीपरा रेल ट्रैक उड़ाने की घटना को मुख्य आरोपी है। वह वर्षों से फरार था। गांव में उसके होने की सूचना पर पुलिस व एसएसबी जवानों ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। बताया गया कि पीपरा रेल ट्रैक उड़ाने की घटना में माल ट्रेन की चार बॉगी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी।

पुलिस गिरफ्तार नक्सली से पुलिस पूछताछ कर रही है। इस क्रम में भुन्ना ने रेल ट्रैक उड़ाने में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है। कहा कि उस वक्त सवारी गाड़ी को उड़ाने की साजिश रची गई है। ट्रेन में सवार लोगों को निशाना बनाने के साथ जान-माल की क्षति पहुंचाने की मंशा थी। लेकिन इसी बीच माल ट्रेन आ गई। इस मामले में चकिया थाना में केस नंबर 15-14 दर्ज किया गया था। छापेमारी में एसएसबी के सहायक कमांडेंट अनिल कुमार मजमुदार, थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक व एसएसबी जवान शामिल थे।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST