-->

मेरी ब्लॉग सूची

समस्तीपुर मोक्षधाम में कोरोना संक्रमित का अंतिम संस्कार का ग्रामीण ने किया विरोध,उग्रभीड़ ने किया सड़क जाम।

समस्तीपुर मोक्षधाम में कोरोना संक्रमित का अंतिम संस्कार का ग्रामीण ने किया विरोध,उग्रभीड़ ने किया सड़क जाम।


अमरदीप नारायण प्रसाद

 समस्तीपुर : के मोक्षधाम बाईपास में कोरोना पॉजिटिव मरीज के शव के दाह संस्कार का विरोध किया है। इस दौरान ग्रामीण इतने उग्र हो गए कि पुलिस पर भी पथराव कर दिया। दरअसल, कोरोना पॉजिटिव युवक की मौत के बाद मुफस्सिल थाना इलाके के मोक्षधाम में उसके शव का अंतिम संस्कार किया जा रहा था.
इस दौरान ग्रामीणों को जब इस बात की जानकारी मिली तो वे उग्र हो गए और इसका विरोध किया। बाद में ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इसके बाद लोगों को पुलिस ने खदेड़ना शुरू किया और और लाठीचार्ज कर दिया। 
फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है। 
स्थानीय लोगो को भय है कि कोरोना संक्रमण की दाह संस्कार से कोरोना।फैल सकता है।

0 Response to "समस्तीपुर मोक्षधाम में कोरोना संक्रमित का अंतिम संस्कार का ग्रामीण ने किया विरोध,उग्रभीड़ ने किया सड़क जाम।"

एक टिप्पणी भेजें

LATEST