बिहार में सुबह-सुबह फूटा कोरोना बम, मिले 60 नए मरीज, संख्या पहुंची 1579, देखिए पूरी लिस्ट


पटना। बिहार में बुधवार को अहले सुबह कोरोना की आई पहली जांच रिपोर्ट में एक साथ 54 पॉजिटिव मरीज मिले, उसके बाद फिर आई दूसरी जांच रिपोर्ट में छह और पॉजिटिव मामले मिले हैं जिसके बाद बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 1579 पहुंच गई है। आज की मिली पहली रिपोर्ट में मिले पॉजिटिव मामलों में 12 मरीज भागलपुर के, 11 बांका के, छह नालंदा के, 15 खगड़िया के, छह मधुबनी के, दो सुपौल के और एक-एक गोपालगंज और कटिहार जिले के हैं। वहीं दूसरी रिपोर्ट में छह नए मरीज दरभंगा जिले के हैं।

बता दें कि बुधवार को भी Covid-19 के दो हजार से ज्यादा सैम्पल्स की जांच हो रही है। अबतक राज्य में 51 हजार से ज्यादा सैम्पल की जांच हो चुकी है, जिसमें अबतक 1579 मरीज मिले हैं, 534 मरीज ठीक हो चुके हैं और नौ की अबतक मौत हो चुकी है।

देखिए पूरी लिस्ट...




Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST