बिहार सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव के जन्मदिन पर गुरुवार को समस्तीपुर प्रखंड में कई जगहो पर पूजन व हवन किया गया।



अमरदीप नारायण प्रसाद

 तेजप्रताप यादव के दीर्घायु की कामना की गई। राजद के प्रांतीय नेता हरेन्द्र कुमार तथा सोनी सिंह ने कहा कि राजद इस दिन बड़े आयोजन करती रही है, लेकिन इस बार कोरोना महामारी को लेकर आयोजन को सादगी से मनाने की तैयारी की गयी है l
हरेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रदेश के यशस्वी पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव के जन्मदिन को "सेवा दिवस" के रूप में मनाते हुए कार्यकर्ताओं ने पौधरोपण भी किया तथा कोरोना महामारी से बचाव हेतु जागरूकता अभियान भी चलाया l जागरूकता अभियान के क्रम में राजद के प्रांतीय नेता हरेन्द्र कुमार तथा सोनी सिंह जनसमुदाय को कोविड-19 से जुड़े ‘आरोग्य सेतु एप’ के बारे में जानकारी देते हुए इंस्टाल करना और उसका संचालन करना भी सिखाया । इसके अलावा उन्होंने लोगो से कहा कि खरीदारी करने की घबराहट में अनावश्यक बाहर न निकलें। क्योंकि बाहर जाने पर कहीं भी संक्रमण का खतरा हो सकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति को सांस की बीमारी होती है और पीड़ित को ठंड लगती है, जो निमोनिया के लक्षण जैसे प्रतीत होते हैं l कोरोना वायरस से पीड़ित व्यक्ति को लगातार छींक आती है, जिससे पीड़ित की एक नाक से हमेशा पानी आता रहता है l कोरोना से संक्रमित व्यक्ति में खांसी, बुखार, गले में खराश, सांस फूलने और थकान के लक्षण पाए जाते हैं l कोरोना वायरस से संक्रमण से बचाव के लिए संक्रमित लोगों से दूर रहना चाहिए l भीड़ में जाने पर हाथ-मुंह धोना चाहिए, बुखार और खांसी होने पर घरेलू और सामान्य उपचार करने के बजाय तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए l  अगर आप सी फूड का सेवन करते हैं तो तुरंत उससे बचना चाहिए l कोरोना वायरस का संक्रमण पीड़ित व्यक्ति से हाथ मिलाने से भी हो सकता है l

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST