ग्राम रक्षा दल ने मार्च निकाल कोरोना वायरस के प्रति लोगो को किया जागरूक।

रिपोर्ट- नवीन नायक। 

मधुबनी जिले के मधवापुर प्रखंड क्षेत्र के बिहारी उतरी पंचायत के गाँवो मे ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र दास के नेतृत्व मे दर्जनो ग्राम रक्षा दल के सदस्यो ने सड़को पर मार्च निकाल कर लोगो को कोरोना वायरस महामारी के प्रति सचेत किया गया। और साथ ही लोगों सेअपने अपने घरों मे रहने एवं बेमतलब  घर से बाहर न निकले की बात बताते हुए सरकार द्वारा लागू की गई   लॉकडाउन को हर हाल मे पालन करने का अपील किया गया।वही जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र दास ने मार्च के दौर बताया ये कोरोना महामारी छूआ छूत से फैल रही है इससे बचने के लिए लोगो को आपस मे दूरी बनाए रखने की जरूरी है. 
क्षेत्र मे एक भी ब्यक्ति संक्रमित हो जाए तो पूरे इलाका मे फैल जाएगी जिससे पूरे इलाके मे इस महामारी से हाहाकार मच सकतीं है। अपने घरो से जरूरी कामो से ही चेहरे पर मास्क लगाकर ही बाहर निकले घर पहुँचने पर अपने हाथो को साबुन से नियमित साफ करे। इस कोरोना महामारी का इलाज सिर्फ व सिर्फ सावधानी ही इलाज है।आस पास  के गाँव या मुहल्ले मे कोई भी अन्य राज्यों एंव विदेशो से लोग अगर बाहर से आते है तो इनकी जानकारी अविलंब देने को कहा।मौके पर उपस्थित सदस्य, राकेश पासवान ज़िला उपनिरीक्षक, संतोष राय, जितेंद्र कुमार, चंदन साह,संजीव भारती, उमाशंकर ठाकुर,राजेश कुमार,विष्णु साह,राकेश साह,वीरेन्द्र पासवान,संजय कुमार यादव और अन्य सदस्य मौजूद थे।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST