रोहतास जिला के बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है।




रंजन कुमार (सासाराम)
रोहतास जिला के बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राहक सेवा केंद्र पर धक्कम धुक्की हो रही है। कारण है कि जन धन योजना के तहत महिलाओं के खाते में ₹500 रुपया नगद भेजा गया है। इस ₹500 रूपये को निकालने के लिए ग्राहक सेवा केंद्र में मारामारी है।
यह तस्वीर रोहतास जिला के करगहर की है। आप देख सकते हैं कि किस प्रकार तमाम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा दी गई है। कुछ महिलाओं का कहना है कि वे ज्यादातर महिलाएं यह जांच कराने आई हैं कि उनके खाते तक पैसा पहुंचा है कि नहीं।लॉक डॉउन और सोशल डिस्टेंसिंग के बावजूद इस तरह की तस्वीरें कोरोना वायरस के संक्रमण को और भयानक कर सकती है। स्थिति यह हो गई हैं कि ग्राहक सेवा केंद्रों तथा बैंकों के कर्मचारी-अधिकारी असहाय महसूस कर रहे हैं। प्रशासन के लोग आते हैं तथा इन लोगों को निर्देश देते हैं। लेकिन फिर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है। आप तस्वीरों में खुद देखिए कि आम दिनों में भी बैंकों में इतनी भीड़ इकट्ठा नहीं होती हैं। ग्राहकों की पंक्ति बैंको से निकलकर सड़को तक पहुंच गई हैं।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST