पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार ने दिए सोशल मीडिया पर सख्त निर्देश



सहरसा : पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार के द्वारा जानकारी दी गई कि वर्तमान में कोरोना वायरस के महामारी से पूरा विश्व व्याप्त है। ऐसे में इस कोरोना वायरस के संकट के बीच कुछ असमाजिक तत्वों के द्वारा विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों जैसे- व्हाट्सएप, ट्विटर, इंस्टाग्राम, फेसबुक, टिकटॉक, यूट्यूब आदि पर बहुत सारे फर्जी समाचार, गलत सूचनाओं और घृणा सामग्री से संबंधित संदेशों /भाषणों या वीडियो आदि को प्रसारित किया जा रहा है, जो कि उचित नहीं है। ऐसे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के सभी उपयोगकर्ताओं एवं एडमिन को सख्त निर्देशित किया जाता है। कि वे किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोई भी फर्जी समाचार, गलत सूचनाओं और घृणा सामग्री से संबंधित संदेशों/भाषणों या वीडियो को पोस्ट नहीं करेंगे। साथ हीं ग्रुप एडमिन इस बात का ध्यान रखेंगे कि  ग्रुप के कोई अन्य सदस्य भी ऐसा न करें।
उन्होंने आगे कहा कि यदि कोई व्यक्ति किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोई फर्जी समाचार, गलत सूचनाओं और घृणा सामग्री से संबंधित संदेशों/भाषणों या वीडियो को पोस्ट करते हुए पाये जाते हैं, तो उनके विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करने के साथ-साथ गिरफ्तारी भी की जा सकती है।
उनके द्वारा आगे जानकारी दी गई कि इस हेतु सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म के उपयोगकर्ताओं हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश भी जारी किये गए हैं, जो कि इस प्रकार है-

*■ व्हाट्स एप्प या फेसबुक पेज के एडमिन एवं यू-टयुब के निर्माताओं की जवाबदेही:-*
1. ग्रुप में सिर्फ जिम्मेदार और विश्वसनीय सदस्य को हीं जोड़ा जाय, जो कि सही व सत्यापित खबरों एवं जानकारी को हीं साझा करें।
2. सभी सदस्यों को विशेष रूप से समूह में किसी भी आपत्तिजनक सामग्री को पोस्ट करने से बचना चाहिए।

3. सक्रिय रूप से और नियमित रूप से सामग्री की निगरानी करें जो समूह में साझा की जा रही हो।

4. पुलिस को सूचित करें अगर कोई सदस्य चेतावनी के बाद भी फर्जी समाचार, अफवाहें, नफरत भरे संदेशों जैसी आपत्तिजनक सामग्री साझा करता है।

5. गैर-जिम्मेदार समूह के सदस्य, जो बार-बार अपराधी हैं, उन्हें समूह से हटा दिया जाना चाहिए और पुलिस को डायल 100 पर सूचित किया जाना चाहिए।

6. यह सलाह दी जाती है कि यदि समूह बेकाबू है, तो समूह सेटिंग्स को उस स्थान पर बदल दिया जाए जहां केवल एडमिन को हीं पोस्ट करने का अधिकार हो।

*■ व्हाट्स एप्प या फेसबुक पेज के ग्रुप के सदस्यों की जवाबदेही:-*

1. किसी भी ऐसी फर्जी खबर, घृणा सामग्री से संबंधित संदेशों, भाषणों या गलत जानकारी को पोस्ट, लाइक, फॉरवर्ड या सर्कुलेट न करें, जो कि आपको ग्रुप के अन्य सदस्यों से प्राप्त हुई हो।
2. समूह में पोस्ट करने से पहले आपको प्राप्त होने वाली किसी भी समाचार, छवि, वीडियो या meme आदि के स्रोत और सत्यता की जांच करें।

3. समाचार, अखबार की रिपोर्ट को पोस्ट, अग्रेसित करने से बचना चाहिए जो नफरत या शांति भंग कर सकती है।

4. कभी भी किसी भी कंटेंट टेक्सट, वीडियो, छवि आदि को साझा न करें, जो हिंसक या भेदभावपूर्ण हो अथवा किसी धर्म, जाति या समुदाय की भावनाओं को आहत करने वाला हो।

5. महामारी COVID 19 से संबंधित फेक समाचार या दावे को साझा न करें।

6. COVID-19  से प्रभावित व्यक्तियों या उनके रिश्तेदारों या उनके उपचार करने वाले डॉक्टरों, सहायक कर्मचारियों का विवरण पोस्ट न करें।

7. किसी भी व्यक्ति का अपमान करते हुए संदेश, वीडियो आदि पोस्ट न करें, जिससे शांति भंग होने की आशंका हो।

8. किसी भी अन्य को चोट आदि से डराने वाला कोई संदेश पोस्ट न करें।

9. कभी भी समूह में कोई अश्लील बातें या  Sexually explicit Contents    साझा न करें।

10. यदि आपको कोई गलत सूचना, फर्जी समाचार, अभद्र भाषा या अन्य आपत्तिजनक सामग्री का कोई टुकड़ा मिलता है, तो इसे www. cybercrime.gov.in ;k twitter@biharPolice या डायल 100 पर रिपोर्ट करें, और अपने समूह व्यवस्थापक अर्थात एडमिन को भी तुरंत सूचित करें।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST