मशहूर सैंड आर्ट्स कलाकार ने बनाया बालू की रेत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का गमछा वाला कलाकृति सात बातो का इस कलाकृति में कलाकार ने बनाया कलाकृति

 पनालाल कुमार की रिपोर्ट
छपरा शहर के प्रसिद्ध ओर बिख्यात सैंड आर्टिस्ट्स कलाकार अशोक कुमार ने यमुना नदी के किनारे बालू की कलाकृति से प्रधानमंत्री जी द्वरा सात बातो का इस सैंड आर्ट्स के माध्यम से दर्शाया गया है

वही अशोक ने बताया है कि आज पूरा देश अपनी अपनी घरों में बंद है,ओर हमसभी माननीय प्रधानमंत्री का आदेश का पालन करे और जरूरत के अनुसार ही अपने घरों से निकलर हम इस वैश्विक महामारी को इस देश से हरा सकते है। गौरतलब हो कि दिल्ली में कई देशों के दूतावास के अलावे भी अफगानिस्तान, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, मालदीव, वियतनाम, जापान, ऑस्ट्रेलिया, इजरायल, जर्मनी, मैक्सिको आदि देशों के दूतावास पर भी कोरोना वायरस को हराने के विरुद्ध हम सभी को घर मे रहकर लड़ाई लड़ने की जरूरत है। इसको  अशोक कुमार, कौशल कुमार, रवि कुमार, विवेक कुमार आदि के सहयोग से बनाया गया।

कृपया इन सात बातों पर ध्यान दें।।

1) घर के बुजुर्गों का ध्यान रखें ।
2) लाॅकडाउन और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें ।
3) अपनी इम्युनिटी बढ़ाए ।
4) #कोरोना को रोकने में मदद करें! आरोग्य सेतू ऐप डाउनलोड करें ।
5) जितना हो सके गरीबों की मदद करें ।
6) अपने साथ काम करने वाले लोगों को नौकरी से ना निकलें ।
7) देश के कोरोना योद्धाओं का सम्मान करें ।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST