प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर जनता ने जलाई दीप मोमबत्ती

रिपोर्ट-संजय सुमन केशरी।

गया/अंडाल उखड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से अपील की थी कि रविवार को रात 9 बजे सभी अपने घरों की लाइट बंद कर मोमबत्ती, दीपक, मोबाइल के टॉर्च की रोशनी से इस अंधेरे को रोशन करें। रात को 9 बजते ही घर की लाइट बंद हो गई और लोगों ने घर के आंगन में छतों, घर के बरामदे, गलियारे में दिए लगाएं। दीयो के साथ मोमबत्ती, मोबाइल के टॉर्च भी जला कर इस अंधेरे को रोशन किया। साथ ही आतिशबाजी भी की गई। ऐसा लग रहा था कि पूरा शहर दीपावली मना रहा है और घर आंगन में दिए लगा रहा है।
प्रधानमंत्री ने 9 बजे से 9 मिनिट तक का कहा था लेकिन लोग बहुत देर तक आतिशबाजी करते रहे।प्रधानमंत्री आह्वान में बच्चों ने भी पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया और आतिशबाजी करने के साथ दीए भी जलाए।लोगों ने एकजुटता का परिचय देकर दीपों से शहर को जगमगाया। लोगों ने दीपक जलाकर एक-दूसरे का अभिवादन किया। लोगों ने भारत माता की जयकारे भी लगाए।  बंकोला कोलयरी ताड बगान में सभी लोंगो ने पूरे जोश के साथ लोंगो ने मोमबत्ती जलाई।प्रधानमंत्री के इस आह्वान में पूरा देश ने एकजुटता का परिचय दिया।वही सामजसेवी ने कहा कि इतिहास याद रखेगा,इस दिन को
जब पूरा संसार डगमगा रहा था
तब हिन्दुस्तान'* जगमगा रहा था

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST