समस्तीपुर में अंधी वर्षा से फसलों को नुकसान,किसानों को मुआवजा दे सरकार: त्रिपुरारी झा



अमरदीप नारायण प्रसाद

कल रात हुई ओलावृष्टि आंधी, तूफान  बारिश से किसान का फसल बर्बाद हो गया , खेत में लगा हुआ मक्का पूरी तरह जमीन पर गिर गया है, युवा सामाजिक कार्यकर्ता त्रिपुरारी झा ने सरकार से मांग किया है

कि किसानों को उचित मुआवजा मिले, किसान, जी तोड़ मेहनत कर फसल बोते हैं और यह प्राकृतिक आपदा किसानों का कमर तोड़ देता है एक तरफ कोरोना वायरस से लोग जूझ रहे हैं वहीं दूसरी ओर यह आंधी ओलावृष्टि ने किसानों का कमर ही तोड़ दीया, इस वैश्विक आपदा में किसान ही सहारा बना है, उसके खेत  का उपजा हुआ अनाज  ही  आज निवाला  ,भूखे लोगों का  उद्योगपतियों का बना ,सभी भूखे लोगों की आत्माओं को तृप्त कर रहा है वही किसान आज उपेक्षा से अधिक अपेक्षित है ,किसानों ने कृषि इनपुट अनुदान में आवेदन दिया था लेकिन बिहार सरकार के द्वारा समस्तीपुर जिला के सभी किसानों का आवेदन  अस्वीकृत कर दिया गया, एक तरफ सरकार ढिंढोरा पीट रही है किसानों के नाम पर  वहीं दूसरी ओर सरकार किसानों को अनदेखी कर रही है बिहार सरकार व केंद्र सरकार किसानों को फसल क्षति का उचित मुआवजा दे।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST