गरखा के सलहा कुदरबाधा में आग लगने से सैकड़ो एकड़ फसल जलकर राख

रिपोर्ट - पन्नालाल

छपरा- गड़खा प्रखंड के कुदरबाधा पंचायत के सलहा कुदरबाधा की खेतो में खड़ी गेंहू के फसल की कटाई में हो रही देरी और कतिपय कारणों से खेतों में लग रही आग ने किसानों के सामने कठिनाइयों का पहाड़ खड़ा कर दिया है। सारण जिला के कई इलाकों में आगलगी की घटना रोज ब रोज सामने आ रही हैं। आज भी सारण जिला के गड़खा थाना क्षेत्र के कुदरबाधा इलाके के सलहा चँवर में सौ एकड़ में लगी फसल भीषण आग की चपेट में आने से जलकर स्वाहा हो गई। ग्रामीण आग की लपटों के साथ गहरे धुंए को देखने के बाद खेत मे पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गए जिसकी वजह से आग आगे नही फैली लेकिन दर्ज़नो बीघा खेत मे खड़ी फसल राखह में तब्दील हो गई। खेतो में लहलहाती फसल के बदले जहां तक नजर जा सकती है वहाँ  सिर्फ राख ही राख नजर आ रही थी।


वही इसकी सूचना पाकर गड़खा थाना अवतारनगर  अंचलाधिकरी महोदय, जिलापरिषद भाग-3के शिव प्रसाद मांझी,सुनील सिंह जी (पूर्व मुखिया) धनंजय सिंह जी (मुखिया मौजमपुर) , सुरेन्द्र मांझी (BDC) Ramesh Ray (पूर्व BDC) , पूर्णेन्दु सिंह ( उप प्रमुख प्रतिनिधि) आदि तथा हम लोग घटनास्थल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिये एवम् अग्नि पीड़ित किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने का अंचलाधिकरी द्वारा आश्वासन दिया गया।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST