बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 83 हुई, छह माह की बच्ची में मिला संक्रमण

बिहार के बक्सर जिले में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के दो और मुंगेर से 9 नये मामले प्रकाश में आने के बाद प्रदेश में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़कर 83 हो गयी है. कोरोना महामारी की चपेट में बक्सर और मुंगेर से कुल 11 नये मरीज मिलने के बाद से आमलोगों की चिंता बढ़ने के साथ ही सरकार के लिए चुनौती बढ़ गयी है. 
वहीं, कतर से लौटे मुंगेर निवासी एक मरीज की 21 मार्च को पटना एम्स में मौत हो गयी थी. उसके संपर्क में आये 64 लोगों में से 55 के नमूने जांच के लिए आरएमआरआई में भेजे गये थे, जिनमें से 11 में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई. बिहार में अबतक 8,846 नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना संक्रमित 37 मरीज ठीक हो चुके हैं.


1 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

BIHAR

LATEST