पदुमकेर युथ क्लब के द्वारा प्रयास कोरोना वायरस से बचाव को ले कर किया जनता को जागरूक।

मोतिहारी। पताही प्रखंड के अंतर्गत पदुमकेर गाँव में पदुमकेर युथ क्लब के द्वारा कोरोना वायरस से सुरक्षित जीवन जीने और सावधानी बरतने के लिए साबुन का वितरण किया गया। अध्याक्ष आशिक आलम नेतृत्व में गाँव -गाँव में कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को जागरूकता किया। 
जिसमें  पदुमकेर युथ क्लब  के मीडिया प्रभारी राजा कुमार साह ने कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए सावधान रहने की आवश्यकता है। 
हाथ धोना एक निकट अधिक लोगों को नहीं रहना चाहिए। कोरोना वायरस फैलने से रोकें सके खाँसते,छींकते वक़्त अपने मुँह को रुमाल/टिशू से ढकें| हाथों को लगातार साबुन से धोएं|अपनी आँख,नाक और मुँह को न छुएं। अगर किसी को खाँसी, बुखार या साँस लेने में तकलीफ़ हो तो उससे 1 मीटर की दूरी बनाये रखें| ज़रूरत पड़ने पर नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें।मौके पर पत्रकार राजा कुमार साह, सदस्य अरविंद कुमार, कुणाल सिंह राजपूत, सोनू कुमार राजपूत ,अभय कुमार ,शाहबाज आलम, अभिषेक कुमार, गुड्डो कुमार,  आशुतोष कुमार, सुबाश कुमार, नेहाल ठाकुर सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।


Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST